आराध्या श्री,
भारत में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए देश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश वासियों से अपील की है। रविवार 22 मार्च को अपने घरों में ही रहे और जनता कर्फ्यू का पालन करें। बिहार परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विसेज की बसों के साथ पुरे राज्य मे बसों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। आज शनिवार से सिटी सर्विसेज की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है। वहीं रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। आदेश के अनुसार 31 मार्च तक सरकारी एवं प्राइवेट सभी तरह के सिटी बसों एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं किया जाएगा। बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों के परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना में 120 सिटी बसों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है । हर दिन लगभग 50 हजार यात्री सिटी बसों से सफर करते हैं। इसके पूर्व 31 मार्च तक काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों को बंद किया जा चुका है ।