बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के कमता गॉव में बुधवार को रात्रि में एक महिला का संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है ।जिसके शव को परिजनों द्वारा जलाने के लिए ले जाया जा रहा था।जहां परिजनों ने पुलिस को देखते शव छोड़ कर भाग निकले।जहा पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में ले लिया जिस के बाद मायके वालो को सूचित कर।पोस्टमार्टम के बाद शव को सौप दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कमता गॉव निवासी संजय दास की पत्नी 35 वर्षीय नीतू देवी परिवारिक कलह के कारण गले में फन्दा लगा कर आत्म हत्या कर ली है।इसके बाद परिजन मृतिका का शव जलाने जा रहे थे जिस घटना सुचना पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया
वही आस पास के ग्रामीणों व् पुलिस का माने तो यह घटना हत्या और आत्म हत्या का मामला में उलझ गया है हालाँकि मृतक के गले में फंदा का निशान है।थानाध्यक्ष राजिव् रंजन सिंह ने पुष्टि की है।समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नही हुई है
नित्यानंद,