पटना,30 अप्रैल- पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह,संयोजक राम यतन प्रसाद एवं सह-संयोजक मंगल पासवान ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि निगम के दैनिक मजदूर सहित सभी कर्मी अपनी लम्बित मांगों के समर्थन में 01मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर निगम के अंचल मुख्यालय पर दिन में 12:30 से 01:30 बजे के बीच प्रदर्शन आदि का कार्यक्रम करेंगे।
इन नेताओं ने यह भी कहा है कि प्रोत्साहन राशि एवं बीमा कवरेज देने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है। राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में अब तक तीन बार वृद्धि किया है परन्तु इस बीच दैनिक मजदूरों की मजदूरी में कोई वृद्धि नहीं की गई है। ऑउटसोर्स पर कार्यरत दैनिक मजदूरों की स्थिति और भी बदतर है। निगम द्वारा नीजि कम्पनियों को मजदूरों के वेतनादि मद में जो राशि दिये जा रहे हैं उसका एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा कमीशन के रूप में कम्पनियों को ही मिल रहा है। यह एक गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला है और इसकी जाँच आश्वयक है।
श्री सिंह ने यह भी कहा है कि यदि इन मांगों की पूर्ति 10 मई तक नहीं की जाती है तो मांगों की पूर्ति हेतु 12 मई से आन्दोलन के अगले चरण को प्रारम्भ करने की कारवाई की जायेगी.
शैलेश तिवारी, पोलिटिकल एडिटर