हजारीबाग – अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों से अपील, जैसे राजस्थान के कोटा जिले से विद्यार्थियों को लाने मे तीव्रता दिखाई थी वैसे ही हमारे मजदूर भाईयों को भी तत्काल उनके घर पहुंचाने मे भी तीव्रता दिखाई।
मजदूर जब जलते है तभी हम चमकते है —-
आज हमारा मजदूर भाई कोरोना जैसी महामारी के चलते बेरोजगार व लाचार हो गया है उनके भुखे मरने कि नौबत आ गई है हमारा मजदूर वर्ग अपने परिवार को ले कर शहर से अपने गाँव की ओर सड़कों पर पैदल ही भुखा निकल दिया है बहुत से मजदूर भाईयों ने भूख व अथाह थकावट के कारण रास्ते मे ही दम तोड़ दिए हैं और देश के कोने कोने से सोशल मीडिया द्वारा मालुम हो रहा है कि कही कही हमारे मजदूर भाइयों को पुलिस की लाठियाँ भी खानी पड़ रही हैं इन्ह सब को देख कर हम सबका हदय द्रवित हो रहा है।
हम केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों से आज मजदूर दिवस पर हाथ जोड़ कर अपील करते हैं कि जैसे राजस्थान के कोटा से वहा पर फँसे हुए बच्चों को उन्हके घर वापसी के लिए तीव्रता दिखाई थी वैसे ही हमारे मजदूर भाईयों को भी तत्काल उन्हके घर पहुंचाने मे दिखाए तभी हम मानेंगे कि हमारी सरकारों ने सही मायने मे ” मजदूर दिवस ” मनाया हैं।
रामशंकर, मुख्य संवाददाता