आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार राजद द्वारा आहूत राज्यव्यापी सांकेतिक उपवास कार्यक्रम के तहत नीतीश सरकार की मजदूर,गरीब विरोधी नीति के विरोध में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह भावी प्रत्याशी सोनपुर विधानसभा राजन राय ने 10 बजे से 12 बजे तक का उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे हुए युवा राजद के साजन कुमार, लव यादव, राजा यादव, कुश यादव, असर्फी राय, सहित अनेक राजद कार्यकर्त्ता भी उपवास कार्यक्रम में शामिल हुए।
भावी प्रत्याशी सोनपुर राजन राय ने कहा कि नीतीश सरकार छात्र , मजदूरों विरोधी सरकार है। इस सरकार को बिहार के बाहर फँसे हुए छात्र,मजदूरों की चिंता बिल्कुल नही है। लॉक डाउन के दौरान राज्य के अंदर और राज्य के बाहर फँसे लोगो को मदद पहुँचाने में सरकार नकाम साबित हुई है। नीतीश कुमार अविलंब बाहर फँसे मजदूरों और छात्रों को लाने की व्यवस्था करे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाहर फँसे मजदूरों को लाने के लिए दो हजार बस राज्य सरकार को देने की घोषणा की है। उसके बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा फँसे मजदूरों को लाने में कोताही दुर्भाग्यपूर्ण है।
रुपेश कुमार झा, वरीय संवाददाता