दरभंगा- वार्ड संख्या 37 की जनता की ओर से शिकायत की गई है कि पॉश मशीन में अंगूठे का निशान का मिलान नहीं होने से बहुत से परिवार अनाज से वंचित हो गए हैं और लॉक डॉन की स्थिति में घर परिवार की हालत काफी दयनीय हो गई है सरकार ने जो व्यवस्था लागू की गई थी उसे धरातल पर नहीं उठाया जा रहा है प्रशासन और सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द टूटे हुए परिवारों के कार्ड जल्द से जल्द निर्गत किया जाए और जो राशन से वंचित है उन्हें भी राशन दिया जाए वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने बताया कि लगातार जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री विधायक सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार पत्र के माध्यम से और फोन के माध्यम से इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ वर्ष 2018 व 19 में राशन कार्ड को लेकर भी आवेदन दिया गया था वह भी पूरा नहीं हो पाया है। वह भी लंबित है बहुत से परिवारों का राशन कार्ड अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है सरकार ने कहा था जल्द इस होगा राशन कार्ड छुटे हुए परिवारों को उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं हुआ सरकार सिर्फ पेपर बाजी करती है धरातल पर काम नहीं हो दिख रहा है लोग परेशान हैं राशन और राशन कार्ड को लेकर व्यवस्था को चाहिए जल्द से जल्द की समस्याओं का समाधान किया जाए राशन कार्ड को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति, मंत्री , मदन सहनी को दरभंगा नगर निगम वैजयंती खेरिया की ओर से पत्र लिखकर एवं फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा चुकी है जल्द कोई समाधान निकाला जाए।
नशीर हुसैन दरभंगा