मुजफ्फरपुर,
पारु थाना के मकुंदपुर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते भागिरित भगत , बृजकिशोर भगत , अर्जुन भगत , दिनेश भगत , सिकंदर भगत का आशियाना जलकर राख हो गया । इस अगलगी मे कपड़ा , बर्तन , नगदी समेत छः लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है । वही इस अगलगी मे भागिरित भगत और अर्जुन भगत के दो वर्षीय पुत्री आग की चपेट में आने से झुलाश गयी । जिसे दोनो को इलाज हेतु पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
घटना के संबंध मे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि भगरित भगत के घर मे गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था । इसी बीच गैस रिसाव होने से आग लगी और देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल हो गया । इस बीच उनकी गैस सिलेंडर फट गई । जिसे पांच घर समेत लाखो रुपये की समाप्ति जल गई । सूचना मिलते ही पारू से फायर ब्रिगेड पहुंच लोगो के साथ आग पर काबु पा लिया । वही इसके दौरान एक मवेशी भी झुलस गई है । वही अग्निपीड़ितों के बीच पूर्व मंत्री रामविचार राय पहुचे और सांत्वना देते हुए सभी परिवारों के बीच साड़ी धोती , तिरपाल चुरा मीठा का वितरण किया इन मौके पर सत्यदेव पंडित , विजय राय कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
सतीश मिश्रा