दरभंगा- शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजम नगर स्थित एक मकान में बम के फटने से जिसके कारण से बड़ी दुर्घटना हो गई घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष एवं दलबल के साथ पहुंच गए। घटना की सूचना नगर पुलिस अधीक्षक ,योगेंद्र कुमार को मिली देरी नही करते हुए वे भी तुरन्त ही घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी लिया। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद भरत सहनी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे पूर्व भी एक बार इस तरह की घटना घट चुकी है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी पहली बार आई है वैसे जांच की जा रही है जांच करने के बाद ही बताया जा सकता है। जानकारी देते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद भरत ने बताया कि नजीर पटाखे का काम करते थे अचानक बड़ा धमाका हुआ जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग घटना की तरफ दौड़ पड़े इस घटना में 3 बच्चे बुरी तरह घायल है दो बच्चा जिस घर में विस्फोट हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक पड़ोस का बच्चा घायल है। वही जिस जगह यह घटना हुई है उसके आसपास के भी मकान को क्षति पहुंची है श्री सहनी ने बताया की इस घटना में कई मकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ गाय भी घायल हो गई है।
घटना की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है जांच कराई जा रही है बम बनाया जा रहा था या पटाखा वैसे प्रतीत होता है कि सुतली से बनाई जा रही पटाखे जैसी प्रतीत होती है। लेकिन धमाका शक्तिशाली था । 1 किलोमीटर दूर भी इसकी आवाज सुनी गई जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया है उन्होंने बताया कि इस घटना में कई मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिस मकान में बम विस्फोट हुआ है वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है इसकी जांच कराई जा रही है। स्थानीय आजम नगर के रहने वाले राजीव कुमार ने बताया कि मो नजीर के यहां पटाखा बनाने का काम चल रहा था अचानक बड़ा धमाका हुआ और यह घटना घट गई।
नशीर हुसैन दरभंगा