अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में 21 जुन को मनाया जाता है। इस साल कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है।कोरोना मद्देनजर योग ऑनलाइन तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर पतंजलि बिहार कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्यक्रम पटना कार्यालय में पतंजलि बिहार प्रभारी अजीत जी के नेतृत्व में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुरू किया था। पतंजलि योगपीठ के बिहार झारखंड प्रभारी अजीत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल से मुलाकात कर योग मे सामिल होने को कहा। करीब 1 घंटा चलने वाले इस मुलाकात में बिहार और चंपारण में पतंजलि उद्योग लगाने पर भी चर्चा हुई। चंपारण के बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने बताया आने वाले समय में चंपारण में पतंजलि उद्योग लगेगा और बिहार की तरक्की में कार्यरत साबित होगा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सतर्कता बरतते हुए योग करेंगे। योग एकमात्र ऐसा विकल्प है, जिससे हम कोरोना संकट में स्वस्थ रह सकते हैं। इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर नितेश मौजूद रहे।
निखिल की रिपोर्ट.