हर साल 21 जून को पूरे विश्वस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक सबने योग को अपना साथी चुना। बता दें कि रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर यह बात कही है कि “सब को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है…”
उन्होंने आगे कहा कि “मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा…”
बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में अपने घर पर योग किया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर योग किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी अपने आवास पर योग किया।
और तो और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, गिरिराज सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अपने-अपने घरों पर योग कर बाकी लोगों को योग करने की प्रेरणा दी।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.