श्रीमती राबड़ी देवी जी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि उनके लिए विपक्ष का काम सिर्फ इतना भर है कि इस आपदा काल में भी वे ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आएंगे। विपक्ष का मोर्चा लगातार झूठा,भ्रामक एवं नकरात्मक बयान देकर बिहार की जनता को जो कोरोना संक्रमण से लड़ रहे उनके हौसले एवं हिम्मत को कम करने का प्रयास करना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने हर तबके के लिए सीमित संसाधन में भी काम किया है। इस आपदा से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी प्रत्येक बिंदुओं पर चाहे वह कोरोना से बचाव संबंधी उपाय हो या जागरूकता कार्यक्रम या आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता या राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रहे योजनाओं की निगरानी वह स्वयं कर रहे हैं। यही कारण है कि बिहार मे कोरोना संक्रमण की रिकवरी औसत दर राष्ट्रीय रिकवरी औसत दर से ज्यादा है। न्यायिक कोरोना में रहने वाला विपक्ष का राजनीतिक कोरोना फैलाने का प्रयास विफल है, क्योंकि बिहार की जनता इनके चाल चरित्र चेहरे को खुब अच्छी तरह से पहचानती है.
कौशलेन्द्र पाराशर.