बिहार का बाढ़ की वजह से बुरा हाल हो गया है। गंडक नदी पर बने बांध टूट जाने से गोपालगंज के कई गांव तहस-नहस हो गया है। गोपालगंज और चंपारण में बाढ़ की वजह से अफरा तफरी मची है। बीती रात गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र मे बांध टूट जाने से कृतपुरा गांव तहस-नहस हो गया है। गांव में कई घरो का पता नहीं लग पा रहा है। सामान के साथ घर दह गया है। कंट्री इनसाइड न्यूज़ संवाददाता शशिकांत मिश्रा जिनका घर कृतपुरा गांव में है, बह गया जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं भेजी गई। घर के बुजुर्ग को रात्रि पड़ोस के घर के छत पर लेकर जाया गया है। जहां बारिश हो रहा है और सभी लोग खुले में बैठे हैं। इस आपदा की वजह से भयंकर बीमारी होने की भी संभावना बढ़ रही है। खुले छत पर छोटे बच्चे बूढ़े औरतें खुले आसमान बारिश में भीग रहे हैं। आखिर बिहार सरकार क्या कर रही है। कहां है सरकार कहां है स्थानीय विधायक किसी का कोई पता नहीं।