अमर सिंह के निधन की खबर पाकर जया प्रदा को पहुंचा गहरा दुख. राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का 64 साल की उम्र में सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वो सिंगापुर एक अस्पताल में किडनी संबंधी बीमारियों का उपचार करा रहे थे. बॉलीवुड में अमर सिंह की काफी प्रभावशाली पहचान रही है. उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया था. वहीं अब उनकी बेहद करीबी रहीं नेता और मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर उन्हें किस कदर गहरा दुख पहुंचा है.जया प्रदा ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अमर सिंह के साथ नजर आ रही हैं. ये फोटो किसी ईवेंट की मालूम होती है. वहीं इस फोटो के कैप्शन में जया प्रदा ने बताया है कि वो अमर सिंह के निधन की खबर पाकर किस कदर गहरे दुख में हैं. उन्होंने लिखा- ‘राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ठाकुर अमर सिंह एक राजनेता के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति थे, वह दूसरों के दुख को अपना दुख समझते थे. भारतीय राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता है’.इस पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन में अमर सिंह की अहमियत बताते हुए आगे लिखा- ‘अमर सिंह साहब मेरे राजनीतिक मार्गदर्शक एवं गॉडफादर थे, मेरे दुख की घड़ी में हर पल उन्होंने मेरा साथ दिया. हमेशा समाज की सेवा करने के लिए मुझे प्रेरित किया. आज मैं राजनीति में उन्हीं की वजह से जीवित हूं’. उन्होंने कहा- ‘अमर सिंह साहब आज हमारे बीच में नहीं रहे. यह जानकर मुझे यकीन नहीं होता है. मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वह हमें छोड़ कर कैसे जा सकते हैं. मैं बहुत दुख और तकलीफ में हूं. मेरे पास शब्द नहीं है. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। ईश्वर हमें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे’.जया प्रदा के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अमर सिंह के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया है. उन्होंने अपनी सिर झुकाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉग में अपने रिश्तों और उसमें आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात की है.