फिर टली लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई, 9 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा झारखंड हाईकोर्ट.चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर से टल गयी है. बताया जा रहा है कि अगली डेट अब 9 अक्टूबर की दी गयी है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में जमानत के लिए याचिका लगाई है.इसके पहले भी कई बार लालू यादव की याचिका पर सुनवाई टल चुकी. ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट ने अगली तारीख 9 अक्टूबर की मुकर्रर की है. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या लालू यादव मामले में सुनवाई बिहार विधानसभा चुनाव के पहले हो पाती है या नहीं.
प्रिया की रिपोर्ट.