भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के तहत साठी नेवमी चौक पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर एस एस हॉस्पिटल के प्रांगण में रविवार को कार्यकर्ताओं ने बैठक किया। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि 14 सितंबर से लेकर के 21 सितंबर तक प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जनाब अब्दुल रशीद अंसारी 16 सितंबर को जिला में आगमन होगा। जिसके निमित राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जगह – जगह स्वच्छता अभियान, गरीब बस्ती में फल वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। जिला अल्पसंख्याक कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी विधानसभा की रणनीतियों के बारे में अपनी बातों को रखेंगे। जिसके निमित्त जिला के सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को तन मन धन के साथ भाजपा या एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करते हुवे बिहार में फिर से एनडीए की सरकार को बहाल करना है। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर जिला मंत्री इरफान अंसारी को कार्यक्रम प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान के बेतिया आगमन पर यामाहा शोरूम के पास एलएक्स राजरस को स्वागत प्रभारी नियुक्त किया गया। बेतिया बैठ के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चनपटिया एवं साठी के परसौनी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अबुलैश उर्फ मिस्टर के यहां एवं ग्राम सेमरी में पौधारोपण का कार्यक्रम करेंगे। बैठक में एखलाक हुसैन,रौनक हुसैन,मोहम्मद उमर,वजीर अंसारी,साठी मंडल अध्यक्ष मैनुद्दीन आलम,इरशाद आलम,नवीन तिवारी, विक्रम ठाकुर,जरीना परवीन, विवेक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हरिश्चंद्र राव, संवाददाता की रिपोर्ट.