कौशलेन्द्र पाराशर / बिहार में 2801 केंद्रों पर किशोरों को आज टिका का लगाया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के आईजीआईएमएस में इसकी शुरुआत किया . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राजस्व समिति के निर्देशक संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.प्रतिक के रूप में वह आधा दर्जन किशोरों को कोरोनावायरस की टिका दिया गया . पटना में अभी 87 केंद्र बनाए गए हैं. आईजीआईएमएस प्रशासन के द्वारा पहले से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. 5 लाख से ज्यादा किशोरों को आज टिका पटना में लगेगा. निजी स्कूलों में मोबाइल बैन जाकर किशोरों को टीका लगाएगी. सोमवार को उन्हीं स्कूलों में बन जाएगी जहां कि स्कूल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जो पहले से नामांकित नहीं है वे सामान्य टीकाकरण केंद्र पर भी जाकर टीका ले सकते हैं. रविवार सिंह टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग का काम शुरू हो गया था. यदि कोई छात्र अपने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी PHC और रेफरल अस्पताल में टीका लगवाना चाहता है वह भी वहाँ जाकर टिका लगवा सकता है. पटना के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य के साथ बैठक में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.