कोरोना काल के बीच मॉनसून सत्र शुरु हुआ और उसके पहले ही दिन एनडीए (NDA) ने राज्यसभा में अपनी ताकत का जलवा बिखेर दिया है और कामयाब एक नया झंडा गाढ़ दिया है। जी हां, विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार को हराते हुए एनडीए ने राज्यसभा के उपसभापति के पद पर फिर से कब्जा कर लिया है। और तो और जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह फिर से राज्यसभा के उपसभापति चुन लिए गए हैं।
यही नहीं, जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह ने विपक्ष की ओर से आरजेडी उम्मीदवार और सांसद मनोज झा को हराया है। वहीं, उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो जेपी नड्डा, नरेंद्र तोमर और नरेश गुजराल ने हरिवंश के समर्थन में प्रस्ताव रखा जबकि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद त्रिची शिवा ने मनोज झा के समर्थन में अपने प्रस्ताव रख दिए हैं।
दूसरी ओर, हरिवंश के फिर से उपसभापति के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं हरिवंश को बधाई देना चाहता हूं… एक पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हो, उन्होंने खुद को साबित किया है… हमने उनके सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है…
बताते चलें कि हरिवंश सभी पक्षों से संबंधित रहे हैं और इसलिए उन्होंने निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही का संचालन किया है। वह एक शानदार अंपायर रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा व साथ ही वह हमेशा अपने कर्तव्यों को निभाने में मेहनती रहे हैं।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर