हमेशा अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने बेखौफ रखने के लिए जानी जाती है बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत और वह सोशल मीडिया पर लगातार बड़ी बेबाकी के साथ अपनी राय रखती आ रही हैं। हमेशा की तरह कंगना रनौत ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
बता दें कि कंगना रनौत ने ट्वीट कर यह कहा कि – ‘जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती… क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं…’
आगे कंगना रनौत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा – ‘यह सोच कि गरीब को रोटी मिली तो ये ही काफी है, इसे बदलने की जरूरत है… गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए… मेरे पास रिफॉर्म की पूरी लिस्ट है जिसमें मैं केंद्र सरकार से वर्कर्स और जूनियर आर्टिस्ट के लिए चाहती हूं… एक दिन जब कभी मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलूंगी तो इसके बारे में बातचीत करूंगी…’
बता दें कि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा है कि ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया है उन्होंने ही इसे गटर कहा और जया बच्चन के इसी बयान पर ही कंगना रनौत ने रिएक्ट भी किया है।
जया बच्चन ने क्या कहा… यह पूरी बात यहां जानें –
जया बच्चन ने कहा – ‘ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार को मदद देने के लिए आगे आती रही है… सरकार जो भी अच्छा काम करती है हम उसका समर्थन करते हैं। जब कोई मुश्किल आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसा देते हैं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है… सोशल मीडिया पर हमपर निशाना साधा जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है… जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया उन्होंने इसे गटर कहा. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं…’
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि – ‘इस इंड्रस्टी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा है… फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन वो कभी पूरे नहीं हुए… सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के समर्थन में आना चाहिए… मुझे लगता है सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मदद करनी चाहिए. कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को खराब नहीं कर सकते…’
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर