लातेहार/बरवाडीह:-जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें रविवार को मनिका के लोकप्रिय विधायक के पुत्र यूथ कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह ने बिरसा स्पोर्ट्स क्लब पैरा मे फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही।बिरसा स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बोलते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि फुटबॉल भी देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक पुत्र ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच बालिका टीम भंडरिया बनाम पैरा बीच खेला गया। जिसमें भंडरिया 1 गोल से विजयी रही।वही बालक टीम मे बाजकुम बनाम उकामाड़ के बीच खेला गया जिसमें बाजकुम की टीम 2 गोल से विजयी रहा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू रविंदर राम प्रिंस गुप्ता मुखिया पूनम देवी वार्ड सदस्य राजेंद्र सिंह पंकज सिंह विनय यादव कैलाश सिंह समेत भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।