प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /स्नातकोत्तर विभाग रसायनशास्त्र टी.पी.एस. कॉलेज द्वारा आयोजित आचार्य पी सी रे व्याख्यान माला महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन करते हुए रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. शशी प्रभा दुबे ने विषय की महत्ता को रेखांकित किया । इस व्याख्यान के मुख्य प्रवक्ता आई आई टी पटना के रसायनशास्त्र के प्रो निलाद्री दास ने कैंसर थेरेपी पर प्रकाश डालते हुए प्लेटिनम अधारित Molecule का उपयोग Chemo Therapy में बताया । इस समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह अपने अधयक्षीय उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय इस तरह के आयोजन के लिए हमेशा अपने शिक्षकों का उत्साह वर्धन करता है और इस तरह का आयोजन कॉलेज के लिए गौरव की बात है । प्रो. श्यामल किशोर ने स्वागत उदबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपनी पुरानी संस्कृतियों का पुनरवलोकन करनी चाहिए जिसका उल्लेख आचार्य पी सी रे ने अपनी पुस्तक द हिस्ट्री ऑफ हिन्दू कमेस्ट्री में वर्णित किया है ।प्रो. रूपम ने आचार्य पी सी रे के कार्यो एवं अनुसंधान के महती योगदान पर प्रकाश डाला । प्रो. अंजली प्रसाद ने मुख्य प्रवक्ता का परिचय दिया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के शिक्षकगण शामिल हुए जिनमें डॉ. अबूबकर रिजवी , डॉ. ज्योत्सना, डॉ. उषाकिरण, डॉ. दिपिका, डॉ. नुपुर, डॉ. प्रिति एवं डॉ. नुतन के साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ इस समारोह में उपस्थित थे ।प्रो. अबू बकर रिज़वी(मीडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना