कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज एक युवक ने पूछा एएनएम -जीएनएम- पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड है- फिर B.Ed के लिए क्यों नहीं.सितंबर के दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई हो रही है। सीएम नीतीश लोगों की शिकायत सुन अधिकारियों को निर्देश दे रहे।एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा कि पॉलिटेक्निक-डिप्लोमा में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है तो फिर बिहार बीएड में इस योजना को क्यों लागू किया गया है? इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह तो तय किया हुआ है किसको मिलता है। इस पर छात्र ने कहा कि आपको इस बात की शंका है कि बीएड कर लेंगे तो आप उन्हें नौकरी नहीं दे पायेंगे।जब नौकरी ही नहीं मिलेगी तो छात्र कर्ज नहीं चुका पायेगा। इसलिए आप बिहार बीएड वालों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लाभ नहीं दे रहे। यह सुविधा हमलोगों की दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री उस युवक को शिक्षा विभाग के पास भेज दिया।