400 किमी दूरी तय कर देवरिया पहूँचे बगहा के मजदूर
देवरिया कोठी, लाॅकडाउन के बाद से ही औरंगाबाद में बगहा के फंसे तीन मजदूर पैदल चलकर शुक्रवार को देवरिया पहुंचे । बगहा के सेमरा थाना के पीपड़ा गांव निवासी मुकेश पटेल , अमरेन्द्र कुमार और दिनेश कुमार एक राईस मिल मे मजदूरी का काम करता था । जहां विगत 13 अप्रैल को कोरोना वायरस के भय से बंद पड़े औरंगाबाद एक राईस मिल्स को छोड़ कर अपने घर को चल दिया । मजदूरो ने देवरिया में बताया कि करीब पांच सौ किलोमीटर पैदल रास्ते को तय करना है । रास्ते में कोई मदद करने वाला नहीं मिल रहा है । बिस्कुट व पानी के सहारे चलता आ रहा हूं । अगामी 19 अप्रैल को घर तक पहुंच जाऊंगा। रात में रास्ते में किसी मंदिर के प्रांगण में रात गुजार रहा हूं। वहीं देवरिया पहूँचे तीनो मजदूरो को विश्व कल्याण सेवा संस्थान के संचालक सतीश मिश्रा उर्फ बाबा ने नगदी डेढ़ – डेढ़ सौ रुपये व बिस्कुट दिया । मौके पर देवरिया थाना प्रभारी संजय स्वरूप उपस्थित थे।
सतीश मिश्रा.