पूर्वी चंपारण, बिहार मे विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाने और कोरोना खतरे से बचाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने जिले मे कड़े नियम और चेकिंग सुरक्षा की व्यवस्था पर खास ध्यान रखा है।
मोतिहारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 विधानसभा क्षेत्र के आर.ओ, ए.आर.ओ, एसडीपीओ से स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी मतदान के लिए निर्वाचन की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी पर चर्चा की और सुझाव बताए।
जिलाधिकारि ने नॉमिनेशन ,स्क्रुटनी, सिंबल एलॉट, सीपीएमएफ के ठहराव स्थल एवं उसके मूवमेंट एवं प्रेक्षकों के साथ अच्छे लाइजनिंग ऑफिसर को ड्यूटी पर लगाने का सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ईटीपीवीएस, पोस्टल बैलट काउंटिंग प्रक्रिया के संबंध में भी सभी निर्वाची पदाधिकारी से बारी-बारी से जानकारी ली साथ ही वेनरेबुल एवं क्रिटिकल बूथों पर की जा रही तैयारियों के बाबत जानकारी ली।
और 107 के तहत बाउंड डाउन सीसीए का प्रस्ताव देने, एम.सी.सी के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने, एसएसटी, एफएसटी को कार्रवाई तेज करने का दिया निर्देश दिया।
वही पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा ने कहा है कि बरामदगी और चेकिंग की रफ्तार तेज की जाए वेनरेबुल और क्रिटिकल बूथों के मतदाताओं को जो लोग डराते धमकाते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा, सहायक समाहर्ता, प्रोबेशनर आईपीएस, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।