केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संरक्षक रामविलास पासवान का दिल का ऑपरेशन संपन्न हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने दी।
बता दें कि रामविलास पासवान 74 वर्ष के हैं और करीब पांच दशकों से ज्यादा समय से वह राजनीति के मैदान में उतरे हुए हैं और हां, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि वह देश के प्रमुख दलित नेताओ में से एक माने जाते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से वह अस्पताल में भर्ती हैं।
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर यह कहा है कि उनके पिता के दिल की सर्जरी हुई है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि – ‘पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। जरूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े। संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार में 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है और ऐसे अहम समय पर केंद्रीय मंत्री काफी बीमार चल रहे हैं। उनकी बीमारी की वजह से 3 अक्टूबर, 2020 को होने वाली लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक भी टल गई थी। यही नहीं, रामविलास पासवान की अचानक तबीयत बिगड़ने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल चले गए थे।
बताते चलें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं – पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर, दूसरे के लिए 3 नवंबर और तीसरे के लिए 7 नवंबर, 2020 को मतदान होंगे। वहीं, 10 नवंबर, 2020 को मतगणना की जाएगी।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.