बिहार में विधानसभा चुनाव की लहर ज़ोरो-शोरो से चल रही है। आखिरी मतदान 7 नवंबर को होने वाला है जो बिहार चुनाव का तीसरा चरण होगा।
तीसरे चरण के मतदान से पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए यह कहा कि – ‘तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख नौकरियों का वादा नहीं करते…’
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं पर बिहार चुनाव को लेकर वह यह साफ कहते नजडर आए कि – ‘बिहार में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे… जनता आरजेडी के शासन के 15 साल भूली नहीं है…’
आगे अमित शाह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख नौकरियों का वादा नहीं करते।
गौरतलब है कि, इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा कर दिया था। 10 लाख जॉब के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा – ‘हम इससे परेशान नहीं है… हालांकि 10 लाख नौकरियां देना संभव नहीं है… लगता है कि उन्होंने पूरी तरह से स्टडी नहीं की है… वह बिहार बजट को पूरी तरह से नहीं जानते हैं…’
देखना यह है कि गृहमंत्री अमित शाह की सलाह को मान तेजस्वी यादव बिहार बजट की स्टडी करते हैं या नहीं…
प्रिया की रिपोर्ट