आज प्राथमिक विद्यालय धन्नीपुर में विवाह पूर्व परामर्श कार्यशाला का आयोजन एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया द्वारा किया गया जिसमें कुल 23 किशोरियो ने भाग लिया, परामर्शदाता महुआ द्वारा कार्यशाला के कुल तीन चरणों के अंतर्गत पहले चरण में मासिक धर्म की अनियमितता, यौन सम्बन्धित ध्यान देने योग्य बाते, रक्तल्पता, कुपोषण, स्वयं को जानना व स्वस्थ सम्बन्धित स्वयं की निगरानी जैसे बातो पर चर्चा की गई, चर्चा के दौरान किशोरियो ने खुलकर मासिक धर्म सम्बन्धित अपनी परेशानियों को साझा किया, जिससे उनके मासिक धर्म सम्बन्धित कुछ भ्रांतिया दूर हुई जिससे मासिक धर्म के समय अवसादग्रस्तता से बचने के रास्ता सुगम हुआ, दूसरे चरण में किशोरियो ने पहले चरण में हुई बातो के आधार पर अपने समझ, व महसूस किये गए बातो के प्रस्तुतिकरण हेतु चार्ट पेपर में सामूहिक चर्चा के आधार पर कंटेंट तैयार किया, कार्यशाला के तीसरे चरण में किशोरियो ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपनी समझ को प्रस्तुत किया जिसका निष्कर्ष यह निकला कि अब स्वयं को स्वस्थ खान पान, आदत में रखने के साथ ही साथ अपने साथ व किसी दूसरों के साथ भी स्वस्थ समन्धित हिंसा नही होने देंगे जिससे मानसिक उत्पीड़न के कारण मासिक धर्म अनियमितता, बाल विवाह, महिला हिंसा से सुरक्षा सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में समाजसेवी बाबू शिवपुरी, एडवोकेट महुआ, रिमझिम समाजसेवी सौमित्र मुखर्जी, तथा आशा फूलनदेवी जी मौजूद रही ।
” कंट्री इनसाइड न्यूज़ ”
उप संपादक
सिया राम मिश्र
वाराणसी कार्यालय से