केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 12वें दिन में प्रवेश कर गया है। बता दें कि किसानों के समर्थन में अब पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। हालांकि ऐसे में सरकार को किसान नेताओं के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने प्रदर्शनों के बीच आठ दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद का एलान भी कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा-पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान व तमिलनाडु के किसानों ने भी बंद का समर्थन किया है। और तो और इन सबके अलावा 10 ट्रेड यूनियन भी बंद के समर्थन में आ गए हैं।
जहां एक ओर दिल्ली सीमा पर डटे किसानों ने यह कहा कि – आठ तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा। ऐसे में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 11 बजे से लेकर तीन बजे के बीच रहेगा भारत बंद रहेगा… इसलिए दफ्तर जाने वाले 11 बजे से पहले घर से निकलें और चार बजे के बाद अपने दफ्तरों से घर जाएं.
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.