कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राज्य निर्वाचन आयोग की पीसी.राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने दी जानकारी.दूसरे चरण में कुल 57.17 % हुआ मतदान.पुरुष – 54.72 %.महिला – 59.62 %,सबसे अधिक खगड़िया – 68.39 % हुआ मतदान.सबसे कम पटना में – 39.17 % हुआ मतदान.23 जिले के 68 नगरपालिकाओं में हुआ मतदान.17 नगर निगम, 2 नगर परिषद, 49 नगर पंचायत में हुआ मतदान.मतदान केंद्रों की संख्या 7088चलंत मतदान केंद्र की संख्या 286.जानकारी दी दूसरे चरण में कुल मतदाता 6194826पुरुष मतदाता – 3260259.महिला मतदाता – 2934317अन, 2501665 पदों के लिए हो हुआ मतदान.वार्ड पार्षद पद 1529पद, उप मुख्य पार्षद पद 68-मुख्य पार्षद पद हेतु 68-अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11127.5154 पुरुष अभ्यर्थी.5973 महिला अभ्यर्थी.आयोग के द्वारा 7895 पुलिस पदाधिकारी की हुई की प्रतिनियुक्ति.27148 पुलिस बल की हुई थी प्रतिनियुक्ति.2 लीटर शराब किया गया जब्त.643 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधत्मक करवाई की गई.186 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार.50 वाहन किया गया जब्त.78,110 रुपए किये गए जब्त.मतदान के दौरान कुल 16 शिकायतें मिली.डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाताओं की सत्यापन.वेबकास्टिंग के जरिए आयोग ने की मॉनिटरिंग.शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान.नालंदा से छिटपुट घटनाएं आई सामने .सारण के मसरक में पैसों के वितरण के लिए एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार.मतदान के दौरान कुल182 BU218 CU को बदला गया.30 दिसंबर को होगी मतगणना.सुबह 8:00 बजे से होगी मतगणना.