विपिन कुमार की रिपोर्ट बगहा से ।स्वास्थ्य जांच एवं मुफ्त दवा वितरण के साथ बच्चों को बीच और फल,बिस्किट और साबुन का हुआ वितरण.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ममता अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि उषा डंगवाल एवं स्कूल के प्रचार्या संगीता राव,डायरेक्टर अभय राव ने सयुक्त से दीप प्रज्वलित कर किया।बगहा नगर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल डुमवलिया बगहा 2 के प्रांगण में बुधवार को संदीक्षा अध्यक्षा उषा डंगवाल एवं 65वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बगहा व कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता अग्रवाल ने स्कूल के कुल 300 बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ बीमारी व बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिए तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया और स्कूली बच्चों के बीच फल,बिस्किट तथा साबुन की टिकिया देकर उन्हें साफ और स्वस्थ रहने के गुरु भी सिखाए गए। कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता राव ने मुख्य अतिथि कमांडेंट,चिकित्सा अधिकारी डॉ. ममता अग्रवाल एवं संदीक्षा अध्यक्षा उषा डंगवाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में 21वीं वाहिनीं एसएसबी की डॉ. ममता अग्रवाल अपने चिकित्सा टीम के साथ मौजूद रही। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीक्षा अध्यक्षा उषा डंगवाल अपने सहयोगी टीम संध्या चौधरी,अमृता, स्वाति,ललिता,साल्वी व रीचा मिश्रा आदि के साथ मौजूद रही।