शिप्रा की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में जंतु विज्ञान विभाग और MSME-DFO पटना, MSME मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 12 सितंबर से 16 सितंबर तक चलने वाले प्रबंधन विकास कार्यक्रम केअंतर्गत बाजार में पहुँच और शोध (Market Access and Research) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रबंधन अर्थात् मैनेजमेंट के गुण को विकसित करने और उसे कारगर बनाने और करियर में तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था.कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए MSME-DFO ,पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने कहा कि तेजी से बदलते और चुनौतीपूर्ण कॉर्पोरेट जगत के अनुरूप एक संगठन में अपनी दक्षता और नेतृत्व क्षमताओं का विकास हेतु को प्रभावी ढंग से और कुशलता से विकस सुनिश्चित करेगा. इसके पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. ज्योत्सना कुमारी ने कहा कि औपचारिक शिक्षा के साथ -साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर आधारित कार्यक्रम किए जाएं जो आगे चलकर करियर निर्माण में सहायक सिद्ध हो सके.MSME-DFO,पटना के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने कार्यक्रम के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आर्थिक प्रबंधन और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के उपायों और उससे जुड़े शोध की संभावना पर प्रकाश डालता हुएप्रशिक्षण दिए गए है. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.श्यामल किशोर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिक्युरिटी और sincerity सफल उद्यमी के लिए आवश्यक है.
आईबीएम पटना के पूर्व फैकल्टी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रबंधन की दुनिया में हाल के रुझानों और विकास पर नए सिरे से विचार करते हुए दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ एक ठोस आधार तैयार किया जाना आवश्यक है.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जंतुविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ॰ सानंदा सिन्हा ने किया कार्यक्रम में डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ अबु बकर रिज़वी , डॉ. जावेद अख्तर खान, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. रूपम, डॉ. शिवम यादव, डॉ.हेमलता, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ.नूतन, डॉ. नवेन्दु शेखर, डॉ. उषा किरण , डॉ. अंजलि प्रसाद , डॉ.दीपिका, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. विनय भूषण,डॉ. शशिभूषण चौधरी, डॉ. तनुजा, डा. प्रीति, डॉ. श्वेता, डॉ. उषा किरण, श्री मनोज कुमार सिंह ,श्री कुमार अमिताभ, श्री अंबरीश ,श्री अवनीत , श्री श्याम बाबू शर्मा आदि उपस्थित थे। छात्रों में शिवम कुमार, विशाल कुमार , दीपक कुमार ,रोशनी परवीन, कुन्दन , अंकित , शिलपा , रितिका , कशिष , हर्षित, मनताषा आदि के साथ सभी महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र गण उपस्थित थे। अंत मे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.