BJP के काफिले पर हमले को ममता बनर्जी ने बताया ‘नौटंकी’, नड्डा बोले- बुलेटप्रूफ गाड़ी की वजह से बचा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है. एक ओर बीजेपी ने इस हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नौटंकी करार दिया है. टीएमसी लगातार इसे बीजेपी का प्लान बता रही है. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, इस हमले के बाद डायमंड हार्बर पहुंचे नड्डा ने भी ममता सरकार को आड़े हाथों लिया. गुरुवार को डायमंड हार्बर पहुंच जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज जो घटना हुई है, वह राज्य में असहीष्णुता, अराजकता और खराब कानून व्यवस्था को दर्शाती है. यहां राजनीतिक बहस के लिए कोई जगह नहीं है.’ उन्होंने सीएम ममता के काम को लोकतंत्र के लिए खराब बताया है. नड्डा ने कहा, ‘जिस तरह से ममता सरकार काम कर रही है, वह भारतीय लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. यह साफ दिखाता है कि असहीष्णुता का नाम ममता है.’ उन्होंने हमले में घायल हुए लोगों के प्रति दुख जताया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ‘आज हमारे 8 बच्चे घायल हुए हैं, वे बंगाल के बच्चे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हर एक बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ हमेशा खड़ा है. ईंट के हमले का प्रभाव मेरी बुलेटप्रूफ गाड़ी पर देखा जा सकता है. मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी की वजह से बच पाया.’ममता ने मांगा पीएम केयर फंड का हिसाब.ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार से हिसाब मांगा है. एक कार्यक्रम के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने बगैर नाम लिए बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार पर गलत फैसले लेने के भी आरोप लगाए. बुधवार को नड्डा ने ममता सरकार पर आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए थे.एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने कहा, ‘वे हमसे हमारे फंड का हिसाब मांगते हैं. मैं पहले उनसे पीएम केयर्स फंड का हिसाब मांगना चाहूंगी.’ इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर बगैर चर्चा के फैसले लेने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘एक दिन आप उठते हैं और खुद को नोटबंदी , लॉकडाउन जैसी गंभीर स्थिति में पाते हैं.’ उन्होंने कहा कि ये कदम बगैर किसी चर्चा के उठाए गए थे.बीजेपी के पास नहीं है कोई काम.ममता सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को काफी खरी खरी बातें कही हैं. उन्होंने कहा, ‘उनके पास कोई काम नहीं है. कभी यहां गृहमंत्री आते हैं, कई बार चड्डा, नड्डा, फड्डा, बड्डा यहां होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होते , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के दौरे पर राज्य पहुंचे हैं. पहले दिन उन्होंने बंगाल में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया था. गुरुवार को दौरे पर निकले नड्डा के काफिले पर हमला हो गया था. बीजेपी ने इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस सरकार पर लगाया था. हालांकि, ममता ने नड्डा के इस हमले को सरकार की नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते आपको कोई कैसे छू सकता है.राज्य पंचायत मंत्री टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘श्रीमान जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला हुआ है. लेकिन हमारे पास जानकारी है कि उनके और उनकी पार्टी के लोगों की तरफ से उकसावा मिला था.’ उन्होंने कहा, ‘यह पता लगाना जरूरी है कि यह पूरा कार्यक्रम बीजेपी ने तैयार किया था या नहीं.’नड्डा ने कहा- मां दुर्गा की कृपा से मीटिंग में पहुंचा.बीजेपी नेताओं का काफिला कोलकाता के पास साउथ 24 परगना में डायमंड हार्बर जा रहे थे. यह हमला दोपहर करीब 12 बजे हुआ था. खास बात है कि डायमंड हार्बर ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभीषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है. इस दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकलों पर लाड़ियों से हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए. इसके विरोध में बीजेपी ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालांकि, नड्डा ने कहा ‘अगर मैं वहां मीटिंग के लिए पहुंच पाया, तो यह दुर्गा मां की कृपा थी.’
स्नेहा सिंह की रिपोर्ट.