विधानसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नामखाना में एक रैली को संबोधित किया जहां अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोल दिया।
अमित शाह ने यहां कहा कि – जय श्री राम का नारा लगता है, तो दीदी बोलती है कि उनका अपमान करते हैं। यही नहीं, अमित शाह ने तो टीएमसी को घेरते हुए रैली में जय श्री राम के नारे भी लगवाए। शाह ने आगे कहा कि ‘यह नारा हमारी यात्रा का प्रतीक है और हम संकल्प करते हैं कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी को उखाड़ फेकेंगे…’
अपने इस बंगाल दौरे पर अमित शाह ने यह साफ कहा कि हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि गरीब जनता की स्थिति में सुधार लाना है। बंगाल की माताओं-बहनों की स्थिति में परिवर्तन हो। इसलिए हम परिवर्तन यात्रा लेकर आए हैं।
बताते चलें कि गृह मंत्री ने तो आगे यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मछुआरों को हर साल 6000 रुपये दिए जाएंगे ठीक वैसे ही जैसे किसानों को सम्मान निधि मिलती है। अमित शाह की मानें तो मछुवारे भाइयों को नाव चलाने के लिए किसी को रिश्वत ना देनी पड़े, यही परिवर्तन है। व साथ ही आदिवासियों को रहने के लिए कट मनी ना देनी पड़े, इसे परिवर्तन भी कहते हैं। प्राकृतिक आपदा के समय आपका अधिकार कोई और ना ले जाए, इसे भी परिवर्तन कहते हैं।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.