सौरभ निगम की रिपोर्ट /सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को वैक्सीनेशन कराया है. उन्होंने राजधानी लखनऊ के टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे. साथ ही जनता से अपील की कि वे कोविड नियमों का पालन करें.मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है. इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टी एस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया. केंद्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे.अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने जनता से अपील करते हुए लिखा कि, ”साथ ही, देश की जनता से भी मेरी यह पुरज़ोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं. वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है.इससे पहले मायावती ने सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं. मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण. कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जाँच कराना जरूरी, बीएसपी की यह मांग.’