नई दिल्ली, निखिल दुबे : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन एक अप्रैल से 45 साल से अधिक सभी लोग ले सकेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने एलान किया कि एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
लोगों से अपील
केंद्रीय मंत्री ने बताया,’ 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोग आगे आकर अपना नाम रजिस्टर करवाएं और वैक्सीन की खुराक लें।
‘ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वैज्ञानिकों व टास्क फोर्स की सलाह पर आज अहम फैसला लिया गया और 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है।
मैंने अपने जीवन को स्वामी रामदेव जी के चरणों में समर्पित कर दिया, आचार्य अखिलेशानंद
खास बातचीत आचार्य अखिलेशानंद जी पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार
45 वर्ष हमें पता है कि देश में वैक्सीनेशन काफी तेजी से हो रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड साढ़े 32 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई।’