पूर्वी चम्पारण के कोटवा प्रखंड क्षेत्र में पक्षियों की हुई की मौत से स्थानीय लोगों में किसी अनहोनी की आशंका से दहशत व्याप्त है।प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को जसौली पंचायत के राजापुर मठिया निवासी प्रदीप प्रसाद साह के घर के समीप एक कौआ गिरा और छटपटा कर मर गया। बुधवार को उनके पड़ोसी जगदीश प्रसाद साह के दरवाजे पर लगे पेड़ से एक कौआ चबूतरा पर गिरा और छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। इस संबंध में ग्रामीण राजेश साह ने बताया कि मृत कौआ को जब गौर से देखा गया तो मुंह से झाग जैसा कुछ दिखा ।एक तरफ जहां कोरोना वाइरस से लोग भयभीत है ,वही दूसरी तरफ लोगो को बर्ड फ्लू की आशंका सताने लगी है। मामले में सीओ इंद्रासन साह ने बताया कि इसकी सूचना जिला पशुपालन पदाधिकारी को दी गई है। उन्होंने मृत कौओं को मिट्टी में गाड़ देने का निर्देश दिया है । अगर आगे भी पक्षियों की मौत हुई तो जांच की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों ढाका प्रखंड में भी पक्षियों की मौत होने की घटना हुई थी,
राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता