कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट, मृतुन्जय मानी के फेसबुक वॉल से.पत्रकार पर दर्ज प्राथमिकी वापस हो-बक्सर में ई-टीवी भारत के रिपोर्टर उमेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय पर दर्ज प्राथमिकी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हस्तक्षेप कर वापस कराएं। गलत रिपोर्ट थी तो उचित फोरम पर उठाया जाना चाहिए था। सीधे रिपोर्टर पर अपराधिक मामला दर्ज कराना उचित प्रतित नहीं हो रहा है। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीधे रिपोर्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराने की घटना की निंदा करती है। राज्य भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त होते जा रहा है। मुख्यमंत्री और भाजपा नेता इस मामले में समय रहते हस्तक्षेप करें। यह मांग बक्सर के कई पत्रकारों से बातचीत के बाद उठा रहे हैं। गया में भी गया मडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के अधीक्षक ने पत्रकार व यनियन के सचिव रंजन सिन्हा पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया है। रोहतास जिला के संझौली में एक अधिकारी ने अपने पुत्र के विवाह समारोह में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उठाई। खबर छपने के बाद मानहानी का मुकदमा दर्ज कराने का धमकी दे दिया।