कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है । नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी । कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति ( एक दिन छोड़कर ) के साथ कार्य कर सकेंगे । सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी । प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शाँपिग मॉल भी खुलेंगे । विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी । लोगों को अभी – भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए ।क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण,गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव,डीजीपी ने निर्णय की जानकारी दी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि अगला आदेश 7 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू रहेगा। सभी दुकानें-प्रतिष्ठान सामान्य रूप से साप्ताहिक बंदी के साथ शाम 7 बजे तक खुलेंगी। यानी अब हर दिन दुकानें खुलेंगी। कोविड टीकाकरण करने वाले कर्मी ही दुकानों में काम करेंगे। इसकी सूची दुकानों को अपने कर्मियों के बारे में जानकारी देनी होगी। नौवीं से 12 वीं तक स्कूल पचास फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सात तारीख से 9 वीं से स्कूल व 10 वीं से ऊपर तक के कोचिंग संस्थान 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। पहली से आठवी तक के विद्यालय 16 तारीख से खुलेंगे। कोचिंग संस्थानों में केवल कोविड टीकाकरण प्राप्त कर्मचारी ही काम करेंगे। Iगृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 24 तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। 25 तारीख के बाद फिर से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी । इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। स्कूल और कोचिंग संचालकों में अपार हर्ष है. पटना के टॉप स्कूल SRCS की प्रिंसपल स्मिता जोशी ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा की बच्चे क्लास रूम में अच्छे से पढ़ाई करते हैं और ज्यादा सीखते हैं.