लुधियाना, राजेश नौटियाल : मुस्लिम भाईचारे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए लुधियाना में ईदगाह बनवाने के संबंध में मोहम्मद गुलाब (वाइस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनांस कॉर्पोरेशन पंजाब) द्वारा आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विशेष रूप से मुलाकात की और लुधियाना में नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह बनवाने को लेकर मांग पत्र दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोहम्मद गुलाब ने कहा कि लुधियाना शहर में 70 से 80 मस्जिदें बनी हुई हैं परन्तु महानगर में मुस्लिम भाईचारे को संयुक्त रूप से ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह नहीं है जिसके चलते अक्सर मुस्लिम भाईचारे को परेशानियों का सामना करना पड़ता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि लुधियाना पंजाब का एक मुख्य शहर है और होजरी व इंडस्ट्री हब होने के कारण लुधियाना में मुस्लिम भाईचारे की आबादी अन्य शहरों की तुलना में अधिक है। मुस्लिम भाईचारे की ईदगाह को लेकर काफी समय से चली आ रही मांग को संज्ञान में लेते हुए उनकी तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को मांग पत्र दिया गया है और विन्रम निवेदन किया है कि जालंधर और मलेरकोटला की तर्ज पर लुधियाना में भी ईदगाह के लिए पर्याप्त जगह दी जाये। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने उनको हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है जोकि मुस्लिम भाईचारे के लिए हर्ष की बात है।