दिल्ली. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी CIN के मुताबिक, इस बैठक में अमित शाह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन , दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं.इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेंगे और इससे किस तरह से निपटा जाए, इस पर चर्चा करेंगे.दिल्ली में बढ़ी उपचारधीन मरीजों की संख्या, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसीलिए प्रशासन जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. बढ़ते प्रदूषण के साथ विशेष रूप से त्योहारी मौसम और घटते तापमान को देखते हुए इस बैठक में, दिल्ली में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक रणनीति तैयार करने के विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.