जहानाबाद 21/08/2021: राजीव गांधी स्टडी सर्कल बिहार इकाई के तत्वावधान मे राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के 75वां वर्षगांठ के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित किया गया। मां कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेज के इन्दिरा गांधी सभागार में सेमिनार कि अध्यक्षता करते हुए राजीव गांधी स्टडी सर्कल के प्रांतीय समन्वयक रामायण यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस स्टडी सर्कल के माध्यम से पूरे देश मे उच्च स्तरीय शिक्षा का समग्र विकास के साथ साथ राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और नैतिक जिम्मेवारियों को बढ़ावा देना है। सेमिनार के मुख्य अतिथि मा० जनाब तारिक अनवर साहब (पूर्व मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रीय महासचिव एआइसीसी) ने अपने संबोधन में कहा कि हम इतिहास के पन्नों को पलटकर देखते हैं तो मालूम होता है कि आज कांग्रेस कि ही देन है कि भारत पूरे विश्व स्तर पर सम्मान के साथ खडा है। कांग्रेस ने मजबूत संविधान के साथ सब को एक वोट का समान अधिकार दिया और भारत को बुनियादी स्तर पर स्वावलंबी बनाया। लेकिन आज सत्ता मे बैठे मोदी सरकार इस देश के आम आवाम को बेरोजगारी और भुखमरी के दलदल में ढकेल रही है। बडे बडे बातें करने से विकास नहीं होता है उसके लिए लगन और त्याग की आवश्यकता के होती है। कांग्रेस ने सदैव सर्वधर्म समभाव कि बात की है ना कि धर्म के आड मे अंग्रेजो के तरह फुट डालकर शासन किया है। हमें अपने देश के महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता तभी हमारा देश विकास करता रहेगा।विशिष्ट अतिथि डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकता ही हमारी असली ताकत है। विरोधी तब तक मुखर रहता है जब तक हम उसे मौका देते हैं। वर्तमान समय में केवल कांग्रेस पार्टी ही एक शक्ति है जो आम लोगो के विश्वास पर खडी है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धिरज ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों का हमेशा सम्मान किया है ।कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाले कांग्रेस के प्रांतीय नेता शिक्षाविद प्रो डॉ चन्द्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है आज जहानाबाद के धरती पर केंद्रीय और प्रांतीय नेता पधार कर यहां शिक्षा का अलख जगाने में सहयोग किया। साथ ही कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के बीच विस्तार से बताए और कहें कि कांग्रेस की मजबूती देश की मजबूती है। सभा का संचालन युवा नेता अशोक प्रियदर्शी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष सह मगध प्रभारी सैयद कामरान हुसैन ने किया।सेमिनार मे राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय समन्वयक ने डा संजय कुमार जी को जहानाबाद जिले का संयोजक मनोनीत किया।डॉ संजय कुमार जी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसे बेहतर से बेहतर तरीके से पुरा करने का प्रयास करुंगा।सेमिनार को संबोधन करनेवाले वालों में वरिष्ठ वक्ता प्रो सतीश कुमार राय, अजय कुमार सिंह(पूर्व एमएलसी), अजय कुमार(किशान नेता), चन्द्रप्रकाश सिंह(इंटक), मधुरेन्द्र सिंह जी, डा सुनील कुमार सिंह, जमाल अहमद भल्लु, मंटन सिंह (जिलाध्यक्ष, नवादा), चन्द्रिका यादव (जिलाध्यक्ष, गया), धन्नजय शर्मा (जिलाध्यक्ष, अरवल), जहानाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रो खलील अंसारी, वरिष्ठ नेता वेंकटेश रमन, मृनाल अनामय, रामजी प्रसाद, गोपाल शर्मा, मो शफी आलम, शोयब आलम, मेराज आलम, अरुण कुमार, मुकेश गुप्ता, बबलु शर्मा, जोगेंद्र यादव और गायत्री देवीसहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।