कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / लगातार चौथे दिन 30,000 से कम आये कोरोना केस, जहां 11 सितंबर को 33376 केस थे वही 12 सितंबर को 28591, 13 सितंबर को 27254, 14 सितंबर को 25000 मुझे 15 सितंबर को 27176 केस पाए गए. चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कोरोना कि दूसरी लहर अब खत्म होने की ओर अग्रसर है. केरल में कोरोना की कमी आने के साथ सक्रिय मामला घटने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नए संक्रमण के मामले 4 दिनों में 30000 से कम दर्ज किए गए. कर्नाटक तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में भी संक्रमण हट रहे हैं. माह के अंत तक नए संक्रमण के 10,000 से भी कम हो सकते हैं. संक्रमण दर 1 फीसद से कम आने की संभावना है. अब वो सिमट जाएगी. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ जुगल किशोर ने कहा दूसरी लहर खत्म होने की ओर बढ़ रही है.