प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पूर्वी चंपारण के चकिया में अनुमंडल अस्पताल में पीपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। डॉक्टर्स फॉर यू एवं पीएम केयर्स फंड से नवनिर्मित 6000 लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने अंग वस्त्र और बुके देकर स्थानीय विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिनका आज 20 साल का सेवाकाल पूरा हुआ है। उनके प्रयास से आज संपूर्ण देश में ऑक्सीजन गैस प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है । उसी कड़ी में आज चकिया अनुमंडल अस्पताल में 6000 लीटर क्षमता वाले जो केवल छः से सात घंटे के अंदर 6000 लीटर ऑक्सीजन बना सकता है। ऐसे प्लांट का चकिया में निर्माण काफी गौरव करने योग्य है। इस अवसर पर विधायक ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी लोगों को नवरात्रि की बधाई देते हुए कोरोना महामारी में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साधुवाद दिया । कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पहले देश प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण को टेलीविजन के माध्यम से लोगों के साथ बैठकर देखा।