विकास कुमार सिंह, सब एडिटर की विशेष रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर महंगाई को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय का बड़ा फैसला.आज रात से पेट्रोल 5 रूपया तो डीजल 10 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम करने का फैसला किया गया है. लगातार बढ़ोतरी के बीच मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. यह फैसला बुधवार आधी रात से लागू होगा.केन्द्र सरकार के एक्साइट ड्यूटी कम करने के कारण केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट में भी कमी आएगी. इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आएगी. यह निर्णय महंगाई को देखते हुए केन्द्र सरकार ने लिया है.बताया जा रहा है कि हाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में हार के लिए महंगाई को कारण बताया गया. इसके बाद केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कम करने का निर्णय लिया गया.