डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, राजनीतिक संपादक/ स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा 24 दिसंबर से ग्वालियर में.देशभर के स्वदेशी चिंतक ग्वालियर में तीन दिन के लिए होंगे एकत्रित.उत्तर बिहार से कई स्वदेशी चिंतक ग्वालियर राष्ट्रीय सभा के लिए आज होंगे रवाना.स्वदेशी जागरण मंच देश की आर्थिक प्रगति के लिए चिंतन करने हेतु ग्वालियर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सभा का आयोजन कर रहा है। इस राष्ट्रीय सभा में देश भर से सैकड़ों स्वदेशी चिंतक एकत्र होंगे।स्वदेशी जागरण मंच के अरुण ओझा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देशभर में राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर काम करता है। इस संगठन का वार्षिक तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर ग्वालियर मैं 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय सभा में देशभर के जाने-माने अर्थशास्त्री, स्वदेशी चिंतक,विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, एवम सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र आएंगे। इस सभा में मुख्य रूप से देश में अर्थ एवं रोजगार सृजन विषय को लेकर चिंतन मंथन किया जाएगा। देश की बेरोजगारी समस्या को किस प्रकार दूर किया जा सके, उसके लिए स्वदेशी विचारों का क्रियान्वयन कैसे हो ? इस बात को लेकर चिंतन कर निर्णय किए जाएंगे ।मंच की इस 15 वीं राष्ट्रीय सभा में मंच के अखिल भारतीय संयोजक आर सुंदरम, स्वदेशी मल्टिनेशनल कंपनी जोहो कॉरपोरेशन के श्रीधर वेम्बु उपस्थित रहेंगे।मंच एवम आठ अन्य प्रमुख संगठन मिलकर आगामी वर्ष में राष्ट्र व्यापी जन जागरण अभियान स्वावलंबी भारत अभियान
शुरू करने जा रहे हैं । इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्णय भी इस शिविर में लिए जाएँगे ।कोरोना की समस्या को देखते हुए स्वदेशी जागरण मंच की इस पंद्रहवी राष्ट्रीय सभा मैं विभाग एवं इससे ऊपर स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को वैक्सिंन लगवाने के पश्चात ही सम्मिलित होने के लिए कहा गया है।मंच इस राष्ट्रीय सभा में पर्यावरण, ई-कॉमर्स एवं पढ़ाई के साथ कमाई जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चिंतन करेगा।चार विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर केंद्र एवं राज्य सरकारों को भेजे जाएंगे।स्वदेशी जागरण मंच की इस राष्ट्रीय सभा में मंच की आगामी वर्षभर की गतिविधियों का रोड मैप भी तैयार किया जाएगा।25 दिसंबर को स्वदेशी शंखनाद सभा एवं जागरूकता रैली भी ग्वालियर में निकाली जाएगी।राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी शोध संस्थान को दिल्ली में स्थापित किया जा रहा है उस शोध संस्थान में किए जाने वाले कार्यों को भी इस राष्ट्रीय सभा में अंतिम रूप दिया जाएगा।