कोलकाता-संजय कुमार,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में लगातार तीसरे दिन बुधवार को रैली निकाली। तृणमूल प्रमुख बनर्जी ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ हावड़ा मैदान से प्रदर्शन मार्च शुरू किया जो कोलकाता के मध्य में स्थित एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर खत्म होगा।मार्च शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बंगाल में कभी भी एनआरसी और नागरिकता कानून की इजाजत नहीं देंगे। किसी को भी राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग सभी धर्मों, जातियों और नस्लों के साथ मिलजुलकर रहने में यकीन करते हैं। हम सभी इस देश के नागरिक हैं और कोई भी हमें यहां से निकाल नहीं सकता।
नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप (अमित शाह) देश के गृह मंत्री हैं, केवल भाजपा के नेता नहीं है, इसलिए कृपया देश में शांति बनाए रखें। आपने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नहीं बल्कि ‘सबके साथ सर्वनाश’ किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगा कि आप इसे यहां कैसे लागू करते हैं।