CIN ब्यूरो /बाघमारा : महुदा राजगंज नये फोरलेन मुख्यमार्ग के नारायण धोड़ा के पास अवैध कोयला कारोबार में बर्चस्व को लेकर फिर एक बार बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र गोली-बम से थर्रा उठा। वहीं इस झड़प में दर्जनों राउंड गोली एवं बम चली है। इस दौरान अपराधियों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल से कई खोका और सुतली बम पाया गया। वहीं 3 बाइक छतिग्रस्त एवं एक बाइक जलकर राख़ हो गयी है। इस झड़प हर्वे हथियार से लेश अपराधियों ने बेकसूर ग्रामीणों को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस बीच मौक़े पर पुलिस मौजूद थी उसी वक़्त ये घटना हुई। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में कोयला तस्कर एवं पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। वहीं आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग कों पूरी तरह जाम कर दिया और अपरोधियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे साथ ही ग्रामीण पुलिस मुर्दाबाद के नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कोयला के विरोध करने पर कोयला तस्करों द्वारा हमला किया। इसमें 3 लोग बुरी तरह जख़्मी हो गया। मामला बिगड़ता देख बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के कई थानो की पुलिस के साथ डीएसपी निशा मुर्मू एवं अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह घटना स्थल पहुंच कर मामले की तफ्तीश किये और घायलों से मुलाक़ात की। फिलहाल घटना स्थल में पुलिस कैंप किये हुए है।