लुधियाना फोकल पॉइंट फेस 4 स्थित हजरत पीर बाबा चाँद शाह जामा मस्जिद के पास सड़क के टूटने और शिवरेज का ढक्कन खुला होने की समस्याओं की शिकायत जामा मस्जिद के मुख्य सेवादार सोफी अब्दुल गफ्फार पीर मौलाना के द्वारा वार्ड नं 21, इलाका पार्षद किट्टी उप्पल के पति दीपक उप्पल और नगर निगम में किया गया। मौलाना ने सिकायत मे बताया कि शिवरेज का ढक्कन टूटने की वजह से मस्जिद के अंदर गन्दा पानी भर गया है। जिसकी वजह से वीरवार की मत्था टेकने व शुक्रवार जुम्मा के दिन नमाज अदा करने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। जब इस सिकायत की सूचना पंजाब सरकार के उप चेरमैन मोहम्मद गुलाब को मिली उन्होंने इस मामले को लेकर इलाका पार्षद,नगर निगम अधिकारी व फेस-4 के एसोशिएसन के प्रधान रजनीश आहूजा से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद अधिकारियो के पसीना निकलने लगा।गन्दा पानी लगने शिवरेज का दिक्कत इस सभी मामले को लेकर चेरमैन मोहम्मद गुलाब ने संबंधीत अधिकारियो के साथ बैठक कर इस मामले को तत्काल प्रभाव से तुरंत निपटाने का सख्त निर्देश दिया। चेरमैन मोहम्मद गुलाब ने जामा मस्जिद का दौरा किया और लोगो को हो रही दिक्कतो के बारे मे जानकारी लिया। मौके पर पहुचे चेरमैन को सोफी अब्दुल गफ्फार पीर मौलाना ने समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद इलाका पार्षद व सभी अधिकारी, कर्मचारी इस समस्या को लेकर हरकत में आ गये।
निखिल दुबे.