सज्जन कुमार की रिपोर्ट /आज दिनांक 22/12/2022 को राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय बख्तियारपुर (पटना) के द्वारा आयोजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता 2022 का हरनौत स्थित कल्याण बिगहा इंदौर शूटिंग रेंज में संपन्न हुआ।कार्यक्रम उद्घघाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि शिवहर विधायक श्री चेतन आनंद जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को खेलकूद में सहभागिता के लिए अभिप्रेरित किया तथा जोर देकर कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास खेलकूद में अभिरुचि रखने से ही होता है शूटिंग प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के पांच महाविद्यालय से आए 22 प्रतिभागियों ने एयर पिस्टल व एयर राइफल 10 मीटर के प्रतियोगिता में सहभागिता की जिसमें एयर पिस्टल 10 मीटर पुरुष वर्ग में राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के आदित्य पटेल (गोल्ड) व महिला वर्ग में प्रीति कुमारी (गोल्ड) स्थान प्राप्त किया।तथा एयर राइफल 10 मीटर पुरुष वर्ग में ए. एन. कॉलेज, पटना के बिट्टू कुमार स्वर्ण पदक व महिला वर्ग एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी के तेजस्वी कुमारी को गोल्ड मिला।
कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज के प्रमुख कोच श्री कौशल कुमार,श्री लक्ष्मीउज्जैन श्री उमेश पासवान वह श्री निखिल जी के दिशा निर्देश व तकनीकी सहयोग से शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई।समारोह की अध्यक्षता डाक्टर अवधेश कुमार यादव प्राचार्य ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर जयप्रकाश यादव डॉ श्याम सुंदर डॉ शैलेश डॉक्टर बबलू डॉक्टर रेखा डॉक्टर मोहम्मद अली डॉक्टर अहमद अली डॉक्टर संजय यादव डॉक्टर रामनारायण नीरज संजय श्रीकांत निवास सतीश रंजीत की उपस्थिति रही।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कुमार सज्जन (पी टी आई) तथा स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर अश्विनी कुमार झा,खेल प्रभारी ने दिया।