CIN ब्यूरो / सरायकेला/चांडिल स्थित स्वर्णरेखा परियोजना के अंचल एवं प्रमण्डल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को ले कर अनशन पर बैठे अनकारियों के टेंट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया, जिसमें स्थानीय पत्रकार दिलीप प्रामाणिक समेत करीब आधा दर्जन विस्थापित ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों व अनशनकारी अनशन स्थल पहुंच कर सभी घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार फनी भूषण टुडू इस घटना में बाल बाल बचे गए। हालांकि उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के विरोध में अनशन स्थल के निकट चांडिल डैम रोड जाम कर दिया गया तथा प्रसाशन के खिलाफ जम के नारेबाजी की । घटना के सूचना मिलते ही आजसू केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना व अपने निजी एम्बुलेंस से गंभीर रूप से दो घायलो को खुद टीएमएच पहुंचाया कर भर्ती क्या।बही राकेश महतो की स्तिथि नाजुक बनी हुई है घायलों में निरंजन महतो, निर्मल महतो, रिंकू महतो, शामिल है।