कोरोना महामारी से लड़ते हमारे फ्रंट लाईन योद्धा पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी, है। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की जारी मुहिम के तहत मंगलवार को अखिल भारतीय मजदूर काउंसिल के युवा प्रधान राज सिंह राजपूत ने ढाबा थाना के एसएचओ पवितर सिंह और उनके सहयोगी ए एस आई गुरबक्षिश सिंह को कोरोना की जंग में योद्धा बनकर मानवता की सेवा के लिए सम्मानित किया। अखिल भारतीय मजदूर काउंसिल के युवा प्रधान राज सिंह के नेतृत्व में दोनो पुलिस कर्मी को सम्मानित किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर पवितर सिंह ने कहा कि इस कठिन समय में लोगों को प्रशासन के साथ सहयोग करने और घर में रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बिना कारण बाहर न निकले, ताकि कोरोना का प्रसार रुके, क्योंकि नागरिकों के सहयोग के बिना इस महामारी से लड़ना कठिन होगा।
वहीं टीम युवा के सदस्यों ने कहा देश व लोगों के प्रति कार्य कर रहे कोरोना योद्धा को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए दिन रात काम कर रहे लोगों का धन्यवाद करना चाहिए जो कि इस मुश्किल दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर राज सिंह राजपूत के साथ टीम युवा के सदस्य, समाजसेवी सोनू सिंह, पालन सिन्हा मौजूद रहे ।
निखिल दुबे.